Israel Hamas War: इजराइली बंधकों की रिहाई पर बोले प्रधानमंत्री मोदी : हम ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन करते हैं

Last Updated 14 Oct 2025 08:41:43 AM IST

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गाजा पट्टी में इजराइल के सभी जीवित 20 बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और साथ ही कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों का भी भारत समर्थन करता है।


इजराइली बंधकों की रिहाई पर बोले प्रधानमंत्री मोदी : हम ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन करते हैं

मोदी की यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप और कई अन्य वैश्विक नेताओं द्वारा मिस्र के लाल सागर रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में 'शांति सम्मेलन' में भाग लेने से कुछ घंटे पहले आई है।

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में करीब 2 साल से जारी जंग रुक गई है और हमास ने सोमवार को सीजफायर के तहत इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है।

इजरायल ने भी समझौते के तहत 1900 से ज्यादा फलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया। बंधकों की यह रिहाई ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम एवं बंधक समझौते की खुशियां मनाने के लिए इजरायल में पहुंचे हैं।

बंधकों की रिहाई की इस पूरी प्रक्रिया पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है।

हमास द्वारा इजरायली बंधकों की रिहाई पर मोदी ने कहा- "हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी स्वतंत्रता उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रम्प के अटूट शांति प्रयासों और प्रधान मंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प के लिए एक श्रद्धांजलि है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।"

जानिए क्यों और कैसे हुई इजरायल हमास की जंग

2023 के अक्तूबर महीने की 7 तारीख को हमास ने इजरायल में घुसकर भीषण नरसंहार किया था और इस नरसंहार में  इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गए थे।

हमास के हमले और नरसंहार में इजरायल के करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था।

और यहीं से गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल ने जंग की शुरुआत कर दी थी।

इजरायल के युद्ध में हमास के गाजा में 67,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे।

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समवार की सुबह इजरायल पहुंचे और उन्होंने इजरायल की संसद ‘नेसेट’ को भी संबोधित किया।

ट्रंप सोमवार को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ एक ‘‘शांति शिखर सम्मेलन’’ की सह-अध्यक्षता करेंगे।

अमेरिका और मिस्र के राष्ट्रपति युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में दो साल से अधिक समय से जारी इजरायल-हमास जंग खत्म करने को लेकर वैश्विक नेताओं के “शांति सम्मेलन” की अध्यक्षता कर रहे हैं।

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment