26 मई : नरेन्द्र मोदी ने 15वें प्रधानमंत्री के रूप में 2014 में संभाली थी देश की बागडोर
Last Updated 26 May 2025 10:31:51 AM IST
देश के लोकतांत्रिक इतिहास में 26 मई का विशेष महत्व है, क्योंकि 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी।
![]() 26 मई : नरेन्द्र मोदी ने 15वें प्रधानमंत्री के रूप में 2014 में संभाली थी देश की बागडोर |
नरेन्द्र मोदी ने 2019 में लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था।
दरअसल 26 मई 2019 को ही राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को मोदी को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
मोदी 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।
| Tweet![]() |