कुवैत त्रासदी के बाद तुरंत एक्शन में आई भारत सरकार को सीएम विजयन ने दिया धन्यवाद

Last Updated 14 Jun 2024 01:04:24 PM IST

कुवैत की इमारत में आग लगने से मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए शुक्रवार को कोच्चि हवाई अड्डे पहुंचे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इतनी जल्दी सब कुछ करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ कुवैत की सरकार का भी आभार जताया।


सीएम विजयन ने कहा, "यह एक त्रासदी है। केरल के प्रवासियों से जुड़ी सबसे बुरी त्रासदी। हम भारत और कुवैत सरकार को त्वरित कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।"

सीएम विजयन ने कहा, "भारत सरकार को अब कुवैत सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि वहां बाकी काम किए जा सकें, जो घायल हैं उनका इलाज ठीक तरह से हो सके। हम सब जानते हैं कि केरल के प्रवासी वहां बड़ी संख्या में रहते हैं। जो लोग इस घटना में मारे गए, उनके परिजनों पर जो बीत रही है, वो घाव हमेशा उनके दिल में रहेगा।"

जो शव कुवैत से आए हैं उनमें 23 केरलवासी के हैं, सात कर्नाटक और एक तमिलनाडु के भी हैं।

मुख्यमंत्री विजयन, मंत्रियों और अन्य लोगों ने मरने वालों को एयरपोर्ट पर ही श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि में लैंड किया।

केरल सरकार ने शवों के निरीक्षण की व्यवस्था की और प्रत्येक शव को उनके घर ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस भी आवंटित की गई।

हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए रखा गया, जिसके बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया।

कुवैत के मंगाफ शहर में 12 जून को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। दूतावास ने कहा कि इमारत में 176 भारतीय कर्मचारी थे, जिनमें से 45 की मौत हो गई और 33 अस्पताल में भर्ती हैं।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment