'मोदी सरकार तीसरी बार' सॉन्ग को अरुण गोविल, अनूप जलोटा और राम शंकर ने किया लॉन्च

Last Updated 14 Jun 2024 08:02:25 AM IST

देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी है। इस खास मौके पर एक विशेष गीत 'मोदी सरकार तीसरी बार' राम शंकर ने बनाया है, जिसे भाजपा सांसद अरुण गोविल और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा ने मुंबई में लॉन्च किया।


इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, गायक सलमान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अरूण गोविल ने राम शंकर को इस गीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'मोदी सरकार तीसरी बार' बहुत अच्छा गाना बना है। मैं इस सॉन्ग के लिए राम शंकर और पूरी टीम को बधाई देता हूं।

पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर राम शंकर ने बहुत ही बेहतरीन गीत बनाया है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षो में कई बड़े काम किए हैं और अगले 5 साल में और भी कई बड़े काम करेंगे।

राम शंकर ने कहा कि मैं मोदी जी का शुरू से ही बड़ा फैन रहा हूं। मेरे मन में काफी दिनों से इच्छा थी कि उन पर कोई गीत बनाऊं। 'मोदी सरकार तीसरी बार' उनके अतुलनीय योगदान को रेखांकित करने वाला गीत है। मैं अरुण गोविल और भजन सम्राट अनूप जलोटा का बेहद आभार व्यक्त करता हूं। ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी का भी शुक्रिया।

संगीतकार दिलीप सेन ने बताया कि राम शंकर ने जो गीत बनाया है, वो सदियों तक याद रखा जाएगा। 'मोदी सरकार तीसरी बार' टाइटल अपने आप में हिट है और गायकों ने इसे बखूबी निभाया है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment