AAP नेता संजय सिंह ने ली रास सदस्य की शपथ

Last Updated 20 Mar 2024 06:41:03 AM IST

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को उच्च सदन के दूसरे कार्यकाल की शपथ दिलाई।


AAP नेता संजय सिंह ने ली रास सदस्य की शपथ

संजय सिंह को दिल्ली से राज्यसभा सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है। सिंह को उनकी मां एवं पिता, पत्नी, बेटे और बेटी की उपस्थिति में संसद भवन में धनखड़ के कार्यालय में शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण के अवसर पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, महासचिव पी. सी. मोदी और आप सांसद संजीव अरोड़ा, संदीप पाठक और एन डी गुप्ता भी मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने ‘एक्स‘ पर एक पोस्ट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज (मंगलवार) संसद भवन में राज्यसभा के लिए पुनर्निर्वाचित सदस्य संजय सिंह को शपथ दिलाई।’

तिहाड़ जेल में बंद सिंह को एक स्थानीय अदालत के आदेश पर सुरक्षा घेरे में लाया गया था।

सिंह को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं।

दिल्ली में अब यह नीति समाप्त हो चुकी है।
 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment