देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका : गडकरी

Last Updated 03 Feb 2024 01:24:09 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर पीएम को धन्यवाद कहा। साथ ही बोला कि आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका रही है और वह राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है।


गडकरी ने उन्हें भारत रत्न घोषित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे अत्यंत सुखद और आनंददाई बताया है। गडकरी ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है।

आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है। "

गडकरी ने आडवाणी को भारत रत्न घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहते हुए आगे कहा," आडवाणी जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं तथा उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment