Bharat Ratna LK Advani : PM Modi की घोषणा, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित

Last Updated 03 Feb 2024 12:12:34 PM IST

Bharat Ratna LK Advani : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने आज (शनिवार) को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न (Bharat Ratna award) से सम्मानित करने की घोषणा की।


Bharat Ratna LK Advani : केंद्र सरकार भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए इसे अपने लिए बहुत भावुक क्षण बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न (Bharat Ratna LK Advani) से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं। "

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna LK Advani) दिए जाने को अपने लिए बहुत ही भावुक क्षण बताते हुए एक्स पर अपने एक अन्य पोस्ट में कहा, " सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है।

उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna LK Advani) से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment