Mahatma Gandhi: बापू की 76वीं पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी सहित दिग्गजों ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Last Updated 30 Jan 2024 11:17:36 AM IST

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश आज बापू को याद कर रहा है। बापू की पुण्यतिथि को प्रत्येक साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।


इस बीच पीएम मोदी ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

 

इस मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य लोग भी राजघाट पर मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।"

गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज के ही दिन यानि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी। दिल्ली के बिड़ला हाउस में जब बापू प्रार्थना सभा के लिए जा रहे थे तब नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने उनके सीने में तीन गोलियां दाग दी थी, इसलिए इस दिन को गांधी जी की पुण्यतिथि के तौर पर मनाया जाता है, जिसे शहीद दिवस (Martyrs' Day) के तौर पर भी जाना जाता है।

इस दिन पूरे देश में बापू व शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाता है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment