Nitish Kumar : नीतीश का जाना I.N.D.I.A. गठबंधन को एक झटका, लेकिन इससे सही मकसद के लिए लड़ने का संकल्प होगा मजबूत : थरूर

Last Updated 29 Jan 2024 06:34:12 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) का विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I.N.D.I.A. Alliance) से बाहर होना बिहार में एक झटका है लेकिन इससे सही मकसद के लिए लड़ने का लोगों का संकल्प और मजबूत होगा।


कांग्रेस सांसद शशि थरूर

जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

थरूर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ''यह (नीतीश कुमार का विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से बाहर होना) निश्चित रूप से बिहार में एक झटका है लेकिन वास्तविकता यह है कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मुझे लगता है कि यह कई मायनों में बिहार के साथ-साथ अन्य जगहों पर जनता के सही चीजों के लिए सही तरीके से लड़ने के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करेगा। ''

उन्होंने कहा, ''दिक्कत यह है कि कुछ व्यक्ति स्पष्ट रूप से यह तय नहीं कर पाए कि वे राजनीतिक परिदृश्य में कहां खड़े हैं और वे इस देश में क्या होता हुआ देखना चाहते हैं।''

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment