Chabahar Port Project : विदेश सचिव क्वात्रा ने ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात की, चाबहार बंदरगाह परियोजना पर चर्चा की

Last Updated 27 Nov 2023 08:08:36 AM IST

विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) ने रविवार को तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान (Iranian Foreign Minister Hossein Amir-Abdollahian) से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port Project) के माध्यम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने एवं हमास-इजराइल संघर्ष से पश्चिम एशिया में उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।


विदेश सचिव क्वात्रा ने ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात की

विदेश सचिव ‘भारत-ईरान विदेश मंत्रालय परामर्श’ की एक बैठक की सह अध्यक्षता करने के लिए तेहरान में हैं।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के साथ क्वात्रा की बैठक पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए।

बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आज तेहरान में ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियान से मुलाकात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय मामलों, चाबहार बंदरगाह सहित कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर चर्चा की गई और क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों पर दृष्टिकोण साझा किया गया। दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए।’’

क्वात्रा की तेहरान यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमास और इजराइल के बीच संघर्ष पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच हुई है। दोनों पक्ष शुक्रवार से चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह, व्यापार और आर्थिक संबंधों, क्षमता निर्माण पहल और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान और गाजा के घटनाक्रम सहित वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

इसमें कहा गया, ‘‘भारतीय पक्ष ने इस साल आयोजित ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ में ईरान की भागीदारी की सराहना की।’’

तेहरान में क्वात्रा ने ईरान के आर्थिक कूटनीति के उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी से भी मुलाकात की।

बागची ने कहा कि चर्चा चाबहार बंदरगाह के विकास में भारत की भागीदारी को मूर्त रूप देने पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के तरीकों की भी समीक्षा की गई।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment