अमेरिका से सुरक्षा संबंधी जानकारियों को गंभीरता से लेता है भारत : विदेश मंत्रालय

Last Updated 23 Nov 2023 06:51:30 AM IST

भारत ने बुधवार को कहा कि वह सुरक्षा मामलों पर अमेरिका से मिलने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर भी असर डालती हैं।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

विदेश मंत्रालय की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में की गयी है जब ब्रिटेन के दैनिक समाचार पत्र 'फाइनेंशियल टाइम्स' ने कहा कि अमेरिका ने अपनी जमीन पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट पर सवालों के जवाब में कहा, ‘‘भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर हालिया चर्चा के दौरान अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूकों का कारोबार करने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच साठगांठ से संबंधित कुछ जानकारी साझा की हैं।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी जानकारी दोनों देशों के लिए चिंता का कारण हैं और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘अपनी ओर से भारत ऐसी जानकारियों को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालती हैं।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment