चुनाव आयोग का बल्ला सचिन के हाथ, युवाओं से कहेंगे पहले वोट दो, फिर खेलेंगे क्रिकेट

Last Updated 23 Aug 2023 01:12:05 PM IST

सचिन तेंदुलकर, जिन्हें भारत में क्रिकेट के चाहने वाले भगवान कहते हैं, आज वो राष्ट्रीय ऑइकन बन गए हैं। अपने खेल की वजह से देश विदेश में सैकड़ो बार भारत के करोड़ों लोगों को सीना चौड़ा करने का अवसर प्रदान करने वाले सचिन ने कुछ ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए हैं, जिनकी मिशालें दी जाती हैं।


Sachin Tendulkar and Rajeev Kumar CEC

मसलन उन्होंने करोड़ों रूपयों के ऑफर के बाद भी शराब और तंबाकू के विज्ञापन ठुकरा दिए। जबकि दुनिया देख रही है कि किस तरह आज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान,अक्षय कुमार,अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे नामचीन फिल्मी अभिनेता गुटका और पान मसाला के विज्ञापनों में दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं क्रिकेट के महान खिलाड़ी रह चुके, कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग भी पैसों की लालच में गुटकों के विज्ञापन करने से अपने आपको रोक नहीं पाए, लेकिन सचिन ने शुरू से लेकर आज तक ऐसे विज्ञापनों से दूरी बनाकर रखी, जिसमें गुटके और शराब को प्रमोट किया जा रहा हो। 2014 में देश ने भी उस महान क्रिकेटर को सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा। भारत रत्न से सम्मानित होने वाले देश के वो सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। सचिन को जब भारत रत्न मिला था, तो स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने भी यह कहकर उनकी महानता का परिचय दिया था कि भारत रत्न अपने आपको सचिन के हाथों में देखकर गौरवान्वित महशूस कर रहा होगा।

आज एक बार फिर सचिन तेंदुलकर एक बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। बुधवार को भारत के चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से उन्हें राष्ट्रीय आईकॉन की घोषणा करते हुए अपने आप को सौभाग्यशाली कहा। अब सचिन तेंदुलकर देश भर के लोगों को मतदान की उपयोगिता और मतदान की महत्ता के बारे में बताएंगे। साथ ही साथ देश का युवा वर्ग का मतदाता, मतदान में अपनी भूमिका कैसे निभाए, सचिन इसके लिए सबको जागरूक भी करेंगे। बुधवार को चुनाव आयुक्त ने दिल्ली के आकाशवाणी भवन में उस अनुबंध  पर साइन करवाया, जिसके तहत सचिन को राष्ट्रीय ऑइकन का दर्जा दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि सचिन निश्चित तौर पर इस समय देश के सबसे महान और आदर्श स्टार हैं। उनका स्टारडम सब पर भारी पड़ता है।

दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन में चुनाव आयोग के साथ सचिन तेंदुलकर ने एक समझौता ज्ञापन पर साइन किया यह ज्ञापन अगले 3 सालों के लिए होगा। दरअसल, भारतीय चुनाव आयोग की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। इस दिशा में सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकन बनाने का फैसला बेहद अहम साबित हो सकता है। जहां तक सचिन के क्रिकेट करियर की बात है, तो मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। जबकि इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2013 में खेला।

इस तरह सचिन तेंदुलकर तकरीबन 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। साथ ही सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप 1992 से वर्ल्ड कप 2011 तक खेले। इस तरह सचिन तेंदुलकर ने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं। मास्टर ब्लास्टर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का आंकड़ा छूने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सचिन तेंदुलकर साल 2008 से साल 2013 तक खेलते रहे। आईपीएल में मास्टर ब्लास्टर मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। आज भी सचिन मुंबई इंडियन्स से जुड़े हुए हैं।

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment