Jammu-Kashmir: NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग मामले में कई जगहों पर छापेमारी

Last Updated 18 Aug 2023 11:36:46 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की।


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरसी 5/2022/NIA/JMU मामले में आठ स्थानों पर तलाशी चल रही है। ये मामले भौतिक और साइबरस्पेस दोनों में साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में बम, IED और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ जम्मू के भटिंडी और कश्मीर के कुलगाम, शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी शुरू की।

सूत्रों ने कहा, "ये छापेमारी एजेंसी द्वारा आतंकवाद से जुड़े मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।"

उन्होंने बताया कि ये मामले आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके के निवासी मोहम्मद यूसुफ वानी के घर पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वानी किसान हैं।

अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
 

वार्ता/आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment