I.N.D.I.A के सांसदों की मणिपुर की राज्यपाल से मुलाक़ात,अधीर रंजन चौधरी ने कहा राज्यपाल भी हैं दुखी !
मणिपुर दौरे पर गए I.N.D.I.A के सांसदों ने रविवार को वहां की राज्यपाल अनसुइया उइके से मुलाकात की।
![]() I.N.D.I.A के सांसदों की मणिपुर की राज्यपाल से मुलाक़ात |
उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन के जरिए एक-एक बात की जानकारी दी। यहां बता दें कि शनिवार को 21 सांसद मणिपुर गए थे। इसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनो सदनों के सांसद शामिल थे। शनिवार को इन सांसदों ने रिलीफ कैम्पों का दौरा किया था। उन्होंने वहां की हालात का जायजा लिया था। इन सांसदों ने जो कुछ भी वहां देखा, उसका पुरा विवरण उन्होंने ज्ञापन के जरिए राज्यपाल को बताया।
मुलाक़ात करने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मिडिया को जानकारी दी। बकौल चौधरी राज्यपाल ने उनकी बातों को गौर से सुना। उन्होंने इन सांसदों को सलाह दी कि आप लोग मैतेयी और कुकी समाज के लोगों से मिलिए। उनसे वार्ता करके उनके बीच जो खाई पैदा हुई है उसे दूर करने की कोशिश कीजिए। अधीर रंजन चौधरी ने यह भी बताया कि राज्यपाल ने यह भी कहा कि एक ऐसा प्रतिनिधि मंडल मणिपुर आए,जिसमें सत्ताधारी और विपक्ष दोनों दलों के नेता शामिल हों। क्योंकि यहाँ की स्थिति बेहद ख़राब है।
सब लोग मिलकर कोशिश कीजिए कि यहाँ की स्थिति में सुधार हो। उधर एक बार फिर भाजपा ने इन सांसदों को लेकर बेतुका बयान दिया है। भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा है कि विपक्ष के सभी सांसद वहां तफरी करने गए हैं। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि मणिपुर में राशन और दवाई सब बंद है। छात्रों की पढ़ाई बंद हो चुकी है। हम सदन में सरकार पर दबाव बनाएंगे। केंद्र व राज्य सरकार की खामियों और जनता की शिकायतों को सदन में रखेंगे। मणिपुर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश की सुरक्षा का खतरा पनप रहा है। इसका जल्द ही समाधान होना चाहिए।
| Tweet![]() |