Patna Lathicharge :BJP नेता की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर

Last Updated 17 Jul 2023 11:03:13 AM IST

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर पटना में 13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान हुई भाजपा के एक नेता की मौत के मामले की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करने या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।


सुप्रीम कोर्ट

13 जुलाई को ‘विधानसभा मार्च’ में हिस्सा लेने के दौरान BJP के जहानाबाद जिले के नेता विजय सिंह (Vijay Singh) की मृत्यु हो गई थी।

पार्टी नेताओं ने दावा किया कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में उनकी मृत्यु हुई।

वहीं, पटना में जिला प्रशासन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा था कि सिंह के शव पर चोट का कोई निशान नहीं मिला।

राज्य सरकार की शिक्षक भर्ती नीति के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में आयोजित ‘‘विधानसभा मार्च’’ पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ था और विधानसभा परिसर से कुछ किलोमीटर दूर रोक दिया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment