Congrtess का PM Modi पर हमला, आत्म-प्रचार के लिए यह एक व्यक्ति का अहंकार है

Last Updated 25 May 2023 11:00:24 AM IST

कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला।


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

कांग्रेस (Congress)ने कहा कि 'यह आत्म-प्रचार के लिए एक व्यक्ति का अहंकार है' जिसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने के अपने संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट में कहा, कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने रांची (Ranchi) में झारखंड हाई कोर्ट न्यायिक परिसर का उद्घाटन (Inauguration of Jharkhand High Court Judicial Complex) किया। यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने से वंचित कर दिया। अशोक द ग्रेट, अकबर द ग्रेट, मोदी इनऑगुरेट।

मुर्मू ने रांची में बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन किया।

कांग्रेस का ताजा हमला 19 समान विचारधारा वाली पार्टियों के संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा के बाद आया है।

28 मई को पीएम मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

वाईएसआरसीपी और बीजद ने बुधवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की घोषणा की।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment