नए संसद भवन का उद्घाटन: उद्घाटन में शामिल होगी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP, बहिष्कार को बताया विपक्ष की बड़ी गलती

Last Updated 25 May 2023 09:32:58 AM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के विपक्षी दलों के फैसले में गलती दिखाई देती है।


आंध्र प्रदेश के CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता ने कहा है कि इस तरह के शुभ आयोजन का बहिष्कार करना लोकतंत्र की सच्ची भावना के अनुरूप नहीं है।

बुधवार को एक ट्वीट में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की और ऐलान किया कि उनकी पार्टी भी शामिल होगी।

उन्होंने लिखा, सभी राजनीतिक मतभेदों को दूर करते हुए, मैं अनुरोध करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इस शानदार आयोजन में शामिल हों। लोकतंत्र की सच्ची भावना में, मेरी पार्टी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होगी।

उन्होंने भव्य, भव्य और विशाल संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा, संसद, लोकतंत्र का मंदिर होने के नाते, हमारे देश की आत्मा को दशार्ता है और हमारे देश के लोगों और सभी राजनीतिक दलों से संबंधित है।

जगन मोहन रेड्डी का ट्वीट कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों द्वारा 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के निर्णय के घंटों बाद आया है।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment