Army Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 घायल

Last Updated 04 May 2023 01:20:37 PM IST

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूर दराज इलाके मड़वा के मचना जंगलों में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। जिसमें दो पायलट और एक तकनीशियन घायल हो गए।


किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट घायल

रक्षा सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न् 11.15 बजे ऑपरेशनल मिशन पर आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने मरुआ नदी के तट पर एहतियातन लैंडिंग की।

इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और बिना तैयारी के लैंडिंग क्षेत्र के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक कठिन लैंडिंग की।
 

 

सूत्रों ने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे। तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment