यूक्रेन में हिंदू देवी की आपत्तिजनक तस्वीर पर भड़के भारतीय, ओछी हरकत पर मांगी माफी, कहा- दिल में भारत के लिए सम्मान

Last Updated 02 May 2023 01:05:29 PM IST

रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बीते रविवार को ऐसी हरकत कर डाली जिस पर भारत में काफी हंगामा मचा है।


यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा

हालांकि यूक्रेन को अपने किए का अफ़सोस है और उसने भारत से इस पर मांफी भी मांग ली है।

दरअसल, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बीते रविवार को एक फोटो साझा की जिसमें हिंदुओं की देवी मां काली को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया था। कुछ देर बाद ही यूक्रेन को अपने किए का एहसास हुआ और ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

इस आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के लिए मांफी मांगी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'हमे अफसोस है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी काली को विकृत तरीके से चित्रित किया। यूक्रेन और उसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और हम भारत की तरफ से दी आ रही मदद की सराहना करते हैं। तस्वीर को पहले ही हटा लिया गया है। आपसी सम्मान और मित्रता की भावना में सहयोग को और बढ़ाने के लिए यूक्रेन दृढ़ संकल्पित है।'

हालांकि यूक्रेन की ओर से ट्वीट डिलीट करने के बाद भी यूजर्स लागातार यूक्रेन के रक्षा मंत्रालयल को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।


जानें पूरा मामला
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू धर्म की देवा मां काली की विवादित तस्वीर साझा की थी, हिंदू देवी को हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के प्रसिद्ध पोज में दिखाया गया था। यूक्रेन की इस हरकत से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने इसका विरोध जताया।

बता दें कि यूक्रेन की ओर से साझा की गई ट्वीट में धुएं के गुबार के ऊपर काली माता की एक तस्वीर दिखाई गई थी। तस्वीर में जीभ बाहर दिख रही थी। साथ ही माता काली के गले में खोपड़ियों की माला थी। भारतीयों के रोष जताए जाने के बाद यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने इस ट्वीट को चुपचाप हटा दिया।

यूक्रेन उप विदेश मंत्री की माफी पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एक ट्वीट किया है। वो लिखती हैं, 'हाल ही में यूक्रेन की उप विदेश मंत्री दिल्ली आकर भारत से समर्थन की मांग कर रही थीं। उस फर्जीवाड़े के पीछे छिपा यूक्रेन सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है।  भारतीय देवी मां काली को एक प्रोपेगेंडा पोस्टर पर दिखाया गया. यह दुनिया भर में फैले हिंदूओं की भावनाओं पर हमला है।'

 

बता दें कि ये फोटो 30 अप्रैल को पोस्ट किया गया था।

कई लोगों ने यूक्रेन सरकार की यह कहते हुए आलोचना की थी कि भारत से मदद मांगने के बाद यूक्रेन ने यह ओछी हरकत की है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment