'मन की बात' पर 'भ्रामक' ट्वीट के लिए आप के गुजरात प्रमुख पर मामला दर्ज
Last Updated 01 May 2023 04:47:07 PM IST
अहमदाबाद अपराध शाखा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रमुख इसुदान गढ़वी के खिलाफ 'मन की बात' के एपिसोड पर किए गए खर्च के बारे में भ्रामक ट्वीट करने के लिए मामला दर्ज किया है।
![]() 'मन की बात' पर 'भ्रामक' ट्वीट के लिए आप के गुजरात प्रमुख पर मामला दर्ज |
गुजरात प्रमुख इसुदान गढ़वी ने मन की बात के 100वें एपिसोड से एक दिन पहले 29 अप्रैल को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, मन की बात कार्यक्रम के एक एपिसोड का खर्च 8 करोड़ 30 लाख रुपये है और कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं यानी जनता के 830 करोड रुपये खर्च कर दिए गए। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इसका विरोध करना चाहिए, क्योंकि वही इस कार्यक्रम को सुनते हैं।
बाद में गढ़वी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था। पीआईबी ने आप नेता के दावे की तथ्य-जांच की और इसे झूठा और निराधार बताया।
मामले की अभी जांच चल रही है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
| Tweet![]() |