प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे मोदी

Last Updated 26 Apr 2023 11:04:42 AM IST

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनका पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

बता दें कि प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को रात करीब 8 बजे निधन हो गया था।

पूर्व सीएम बादल का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को उनके गांव बादल में किया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बादल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था- श्री प्रकाश सिंह बादल का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैंने दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने बादल के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पर निधन पर दो दिनों का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

दूसरी ओर पंजाब सरकार ने भी बादल के सम्मान में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है और 27 अप्रैल को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment