पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख ने रामनवमी शाह को लिखा पत्र, एनआईए जांच की मांग की

Last Updated 01 Apr 2023 06:39:15 AM IST

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हावड़ा जिले में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़पों को लेकर पत्र लिखा है और इस मामले में एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों को शामिल करते हुए निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है।


पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

पत्र में कहा गया- हमारा दृढ़ विश्वास है कि पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और 29 मार्च को सीएम के अलावा किसी और की ओर से पहला बयान नहीं आया कि अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो रामनवमी के जुलूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मजूमदार ने कहा, मैंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा की एनआईए जांच की मांग की है। अमित शाह ने मुझसे फोन पर बात की है और आश्वासन दिया है कि वह पूरी घटना को देखेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने और हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment