कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी 9 अप्रैल को चुनावी दौरे के दौरान बांदीपुर टाइगर रिजर्व का करेंगे दौरा

Last Updated 31 Mar 2023 11:11:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक के चुनावी दौरे के दौरान बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा पर जाएंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पीएम मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत करेंगे। वह हालिया बाघ जनगणना रिपोर्ट, बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी करेंगे और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी करेंगे।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अभी जगहों को फाइनल नहीं किया गया है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि पीएम मोदी मैसूर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे। वन अधिकारियों ने टाइगर रिजर्व में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। बांदीपुर के पास मेलुकमनहल्ली में हेलीपैड बनाया जा रहा है।

पीएम मोदी चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में आ रहे हैं। उन्होंने 16 मार्च को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे और 16,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

इस बीच, कर्नाटक पुलिस पीएम मोदी की सफारी की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1,500 पुलिस कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर रही है।

आईएएनएस
चामराजनगर (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment