पीएम मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत : कांग्रेस

Last Updated 21 Mar 2023 12:48:37 PM IST

कांग्रेस ने बीजेपी आईटी सेल पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश में जुमलेबाजी की इमारत खड़ी कर दी।


महिला कांग्रेस की प्रमुख नीता डिसूजा (फाइल फोटो)

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कांग्रेस के बीच ट्वीट को लेकर ठन गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस ट्वीट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए लोगों के समक्ष झूठ परोसने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी ने देश में जुमलेबाजी की इमारत खड़ी की है।

महिला कांग्रेस की प्रमुख नीता डिसूजा ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें दिखाया गया कि स्वच्छ भारत, गरीब कल्याण, इंद्रधनुष, सुरक्षा बीमा मोबाइल बैंकिंग, पीएम आवास योजना, काशी कॉरिडोर, बेटी पढ़ाओ और विदेश नीति के नाम पर देश को ठगा जा रहा है, इसलिए जनता पीएम मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाएगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी गैस, पेट्रोल के डीजल के दाम महंगे है। इसलिए जनता सबक सिखायेगी।

अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो के माध्यम से कहा था कि वो देश में भारत जोड़ो और विदेश में भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इस वीडियो में कांग्रेस के हाथ पर भी टिप्पणी की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment