हाथरस हत्याकांड में अदालत के फैसले के बाद राहुल व प्रियंका पर बरसी भाजपा

Last Updated 04 Mar 2023 12:58:45 PM IST

हाथरस हत्याकांड में अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर बरसते हुए भाजपा ने कहा है कि इन दोनों नेताओं ने अपनी राजनीति के लिए एक हत्या के मामले को गैंगरेप साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।


(फाइल फोटो)

हाथरस हत्याकांड पर आए अदालत के फैसले पर ट्वीट करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, कोर्ट ने कहा कि हाथरस हत्याकांड में गैंगरेप होने के सबूत नहीं। राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने राजनीति के लिए एक हत्या के मामले को गैंगरेप साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शर्मनाक।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस बिटिया हत्याकांड के मामले में अदालत ने एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है, लेकिन इसके साथ ही इस मामले में गैंगरेप का आरोप साबित नहीं होने की बात कहते हुए तीन आरोपियों को बरी भी कर दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment