HAL से खरीदेंगे प्रशिक्षण विमान तो L&T से पोत

Last Updated 02 Mar 2023 08:39:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के लिए 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमानों की 6,828 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी।


HAL से खरीदेंगे प्रशिक्षण विमान तो L&T से पोत

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, छह साल की अवधि में विमानों की आपूर्ति की जाएगी। सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस ने 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमान की 6,828.36 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विनिर्मित एचटीटी-40 एक टबरेप्रॉप विमान है जिसे बेहतर प्रशिक्षण क्षमताओं के साथ तैयार किया गया है। सिंह ने कहा, विमानों की खरीद का निर्णय एमएसएमई के लिए नए अवसर खोलेगा और हजारों नौकरियों का सृजन होगा।

यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म-निर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्रालय के अनुसार, एचटीटी-40 में करीब 56 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 60 प्रतिशत से अधिक किया जाएगा। उसने कहा, एचएएल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित निजी क्षेत्र के विनिर्माताओं को जोड़ेगा।

नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद के लिए अनुबंध की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पोतों की आपूर्ति 2026 से शुरू होने वाली है।

इसने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,108.09 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया कि ये जहाज भारतीय नौसेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण के बाद समुद्र में महिलाओं सहित अधिकारी कैडेट के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment