तृणमूल कांग्रेस सांसद ने बजट को गरीब विरोधी बताया

Last Updated 09 Feb 2023 04:31:00 PM IST

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने गुरुवार को केंद्रीय बजट को गरीब विरोधी बजट बताया है।


तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय (फाइल फोटो)

उनका कहना है कि बजट में बेरोजगारी, महंगाई और असमानता से निपटने के लिए कोई रोडमैप नहीं है। लोकसभा में 2023-24 के केंद्रीय बजट पर चर्चा में रॉय ने भाग लिया। रॉय ने सबसे पहले आपत्ति जताई कि जब बजट पर चर्चा हो रही थी तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में मौजूद नहीं थीं।

इस पर, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्पीकर ओम बिरला को बताया कि जूनियर वित्त मंत्री भागवत कराड सीतारमण के रूप में मौजूद थे और सभी कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के जवाब के लिए राज्यसभा में उपस्थित होना था।

पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों लॉकेट चटर्जी और सौमित्र खान द्वारा लगातार रुकावटों के बीच, रॉय ने बजट को गरीब विरोधी और जनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि रक्षा और शिक्षा बजट के लिए आवंटन न्यूनतम था, सब्सिडी में भारी कटौती की गई थी।

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि बजट में संपत्ति के मुद्रीकरण लक्ष्यों का कोई जिक्र नहीं था और विनिवेश के लिए भी कोई नया लक्ष्य नहीं बताया गया था। सांसद रॉय ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में कई रेल परियोजनाएं अधूरी पड़ी होने के बावजूद, रेल मंत्री (अश्विनी वैष्णव) ट्रंकेटेड नेटवर्क का उद्घाटन करने में व्यस्त थे।

उन्होंने सरकार से ट्रंकेटेड नेटवर्को को पूरा करने का आग्रह किया और यह भी जानना चाहा कि क्या किसानों की आय दोगुनी की गई है, जैसा कि सरकार ने वादा किया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment