प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल कर बनाई जैकेट पहन संसद पहुंचे पीएम मोदी, आईओसीएल ने किया था गिफ्ट

Last Updated 08 Feb 2023 03:34:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी नीले रंग की जैकेट पहनी। प्रधानमंत्री सुबह संसद में जैकेट पहने नजर आए।


प्लास्टिक बोतलों से रिसाइकिल कर बनाई जैकेट पहन संसद पहुंचे PM मोदी

इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान प्रधानमंत्री को जैकेट गिफ्ट की थी।

आईओसीएल कपड़ा बनाने के लिए सालाना 100 मिलियन पीईटी बोतलों को रीसायकल करेगा, ताकि अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त किया जा सके।

फेंकी गई बोतलों से कपड़ा बनाने की प्रक्रिया में एकत्रित पीईटी बोतलों को धोना, सुखाना और छोटे चिप्स में तोड़ना शामिल है।

बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की सात प्राथमिकताओं में ऊर्जा परिवर्तन और शुद्ध शून्य उद्देश्यों को प्राप्त करने और हरित विकास को सूचीबद्ध करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment