चीन की किसी भी कार्रवाई का माकूल जवाब देने को तैयार

Last Updated 08 Feb 2023 09:24:31 AM IST

भारतीय थलसेना ने मंगलवार को कहा कि वह लद्दाख सेक्टर में चीन की किसी भी आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है तथा देश की अखंडता सैनिकों की गश्त और तकनीकी माध्यमों से सुनिश्चित की जा रही है।


चीन की किसी भी कार्रवाई का माकूल जवाब देने को तैयार

सेना के उत्तरी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां बादामी बाग छावनी इलाके में एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने विध्वंसकारी और दोहरे उपयोग की प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने जैसे कई सबक दिए हैं।

उन्होंने कहा, एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर यथास्थिति को एकपक्षीय तरीके से बदलने की चीन की कोशिशों के खिलाफ हमारी प्रतिक्रिया, भारतीय सशस्त्र बलों की त्वरित, निर्भीक और समन्वित कार्रवाई के रूप में है।

किसी भी आक्रामक मंसूबे या प्रयासों का निश्चित रूप से सशस्त्र बलों के उपयुक्त रुख और तीनों सेनाओं के बीच पूर्ण तालमेल के मजबूत इरादे के साथ जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एलएससी पर स्थिति का राजनयिक और अभियानगत स्तरों पर समाधान करने के उपाय एक साथ जारी हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर (हमारे) सैनिक गश्त कर रहे हैं और वहां तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया जा रहा है तथा हमारी क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि निरंतर उभरते खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्तरी कमान में तैयारियां और मनोबल उच्च स्तर पर है।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment