प्रधानमंत्री मोदी आज बेंगलुरु में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रित पेट्रोल (ई-20) की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ देश के चुनिंदा पेट्रोल पम्पों पर ई-20 पेट्रोल मिलने लगेगा। इससे वाहन चालकों को ईधन उपयोग में धन की बचत होगी। तीन दिवसीय भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में उद्योग और ऊर्जा जगत की हस्तियां जुटेंगी। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री कल के अपने कर्नाटक दौरे में तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का आयोजन 6 से 8 फरवरी तक होगा। इसका उद्देश्य ऊर्जा अंतरण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती क्षमता को प्रदर्शित करना है। इस आयोजन में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और अकादमिक जगत की हस्तियां एकत्र होंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक तेल व गैस संस्थानों के सीईओ के साथ गोलमेज संवाद करेंगे। वे हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक पहलों का शुभारंभ भी करेंगे।
एथेनॉल मिश्रण रोडमैप के अनुरूप प्रधानमंत्री 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तेल विपणन कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट में ई-20 ईधन की शुरूआत करेंगे। ई-20 ईधन के तहत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि 2025 तक एथेनॉल का मिश्रण पूरी तरह 20 प्रतिशत तक पूरा कर लिया जाये। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियां 2जी-3जी एथेनॉल संयंत्र लगा रही हैं, जिससे इस कार्य में प्रगति होगी।
प्रधानमंत्री ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में वे वाहन भाग लेंगे, जो हरित ऊर्जा स्रोतों से चलते हैं। रैली से हरित ईधन के प्रति लोगों को जागरूक में करने मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत वर्दी लॉन्च करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप, इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मिंयों के लिए वर्दी तैयार की है, जो री-साइकिल किये हुए पॉलियस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी हैं।
प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे और इसके वाणिज्यिक रोल-आउट का शुभारंभ करेंगे। इंडियन ऑयल ने इससे पहले एकल कुकटॉप के साथ एक अभिनव और पेटेंट इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम विकसित किया था। प्राप्त फीडबैक के आधार पर, ट्विन-कुकटॉप इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम को उपयोगकर्ताओं के लिये अधिक सुविधाजनक और सरल बनाया गया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्टरी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। यह एक समर्पित नया ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर कारखाना है, जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इको-प्रणाली को बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनिशप की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री तुमकुरु में तिपटूर और चिक्कनायकन हल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
| Tweet![]() |