कोहरे के चलते रेलवे ने रद्द की 318 ट्रेन, 15 को किया रीशेड्यूल

Last Updated 18 Jan 2023 01:15:36 PM IST

कोहरे के चलते बुधवार को भारतीय रेलवे ने 318 ट्रेनों को रद्द और 15 ट्रेनों को रीशेड्यूल कर दिया है। इसके साथ दिल्ली पहुंचने वाली 6 ट्रेनें लेट हैं।


कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, कोहरे का ट्रेन और अन्य यात्रा सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। ऐसे में ट्रेनों की गति कम हो गई है। बुधवार को भी केवल उत्तर रेलवे की 6 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं।

रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए 318 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही 44 ट्रेनों को पार्ट में रद्द किया है। इसमें जम्मू, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार और बंगाल में आने-जाने वाली ट्रेनें ज्यादा रद्द हुई हैं। 15 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है। इसके साथ ही 11 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट के बजाय रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।

रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे की आज 6 ट्रेनें एक घंटे से लेकर 4 घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमे सद्भावना एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और बरौनी नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 2 से 4 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

वहीं रद्द होने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से आनंद विहार टर्मिनल - सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, अमृतसर जंक्शन - टाटानगर के बीच चलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस, जबलपुर - हावड़ा के बीच चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी - अमृतसर के बीच चलने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल, ज्वालामुखी रोड, फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, मथुरा जंक्शन- छपरा, गरीब रथ आनंद विहार टर्मिनल - भागलपुर, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन - टाटानगर, चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ और बठिंडा - अंबाला कैंट जंक्शन शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment