यात्री ने खोला इमरजेंसी दरवाजा, इंडिगो के विमान में मची खलबली

Last Updated 17 Jan 2023 02:58:18 PM IST

दिसंबर में इंडिगो के विमान में एक यात्री ने आपातकालीन द्वार खोल दिया था, जिससे विमान के अन्य लोगों में भगदड़ मच गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


यात्री ने खोला इंडिगो के विमान का इमरजेंसी दरवाजा

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम इस मामले को देख रहे हैं।'

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जा रही इंडिगो 6ई फ्लाइट 6ई-7339 में हुई थी। एक अधिकारी ने कहा कि दबाव जांच के तुरंत बाद विमान ने उड़ान भरी।

हाल के दिनों में हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं। उड़ानों में पेशाब करने की घटनाओं के अलावा एक हवाई-यात्री और इंडिगो उड़ान के चालक दल के सदस्यों में से एक के बीच एक जोरदार बहस पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के मामलों को ध्यान में रखते हुए जहां पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं, डीजीसीए ने हाल ही में एयरलाइंस के संचालन प्रमुखों को पायलटों, केबिन क्रू और निदेशक-इन-फ्लाइट सर्विसेज को अपनी संबंधित एयरलाइनों के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए कहा है।

डीजीसीए ने उड़ान के दौरान विमान में सवार यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार और अनुचित आचरण की कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया, जिसमें यह देखा गया कि पोस्ट होल्डर, पायलट और केबिन क्रू सदस्य उचित कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment