आतंकियों और कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा, एनआईए की उत्तर भारत में 13 जगह छापेमारी

Last Updated 30 Nov 2022 07:19:54 AM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकियों और कुख्यात अपराधियों के बीच उभरती सांठगांठ के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीन राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में 13 स्थानों पर छापेमारी की।


एनआईए की उत्तर भारत में 13 जगह छापेमारी

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, तीसरे दौर की यह छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेशों चंडीगढ़ और दिल्ली में की गई।

आतंकियों, कुख्यात अपराधियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच उभरती सांठगांठ को खत्म करने के लिए चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पंजाब के फाजिल्का, तरन तारन, लुधियाना, संगरूर और मोहाली जिलों, हरियाणा के यमुनानगर जिले, राजस्थान के सीकर जिले और दिल्ली/एनसीआर के उत्तरी जिले में छापेमारी की गई।

इस मामले में अगस्त के दौरान दो मामले दर्ज किए गए थे। एनआईए ने कहा, छापेमारी का मकसद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में संगठित आपराधिक गिरोहों और उनके सहयोगियों तथा राजस्थान और दिल्ली के अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है।

गुरुग्राम/राजस्थान के कौशल चौधरी, प्रह्लादपुर (दिल्ली) के विशाल मान, संगरूर के बिन्नी गुर्जर, लुधियाना के रवि राजगढ़ और उनके सहयोगियों के घरों और अन्य परिसरों में तलाशी ली गई। अधिकारी ने कहा, तलाशी के दौरान गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एनआईए ने कहा, ये गिरोह लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहे थे और मादक पदार्थ एवं हथियारों की तस्करी के जरिए ऐसी आपराधिक गतिविधियों के लिए धन जुटा रहे थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment