प्रधानमंत्री ने विक्रम सबऑर्बिटल के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो, इन-स्पेस को बधाई दी

Last Updated 18 Nov 2022 09:05:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा विकसित भारत के पहले निजी रॉकेट विक्रम-सबऑर्बिटल के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और इन-स्पेस को बधाई दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा: भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा विकसित रॉकेट विक्रम-एस ने आज श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी! यह भारत के निजी अंतरिक्ष उद्योग की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस उपलब्धि को सक्षम करने के लिए इसरो और इन-स्पेस को बधाई।

एक दूसरे ट्वीट में पीएम ने कहा- यह उपलब्धि हमारे युवाओं की अपार प्रतिभा की गवाही देती है, जिन्होंने जून 2020 के ऐतिहासिक अंतरिक्ष क्षेत्र के सुधारों का पूरा लाभ उठाया।

स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा मिशन 'प्रारंभ' के तहत, इसरो ने विक्रम-एस लॉन्च किया। विक्रम-एस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। इसमें दो भारतीय और एक विदेशी ग्राहक के पेलोड थे। पेलोड में शामिल थे- चेन्नई स्थित स्टार्ट-अप स्पेसकिड्ज, आंध्र प्रदेश स्थित एन-स्पेसटेक और अर्मेनियाई बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब।

चेन्नई स्थित एयरोस्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज ने विक्रम-एस पर उप-कक्षीय उड़ान पर भारत, अमेरिका, सिंगापुर और इंडोनेशिया के छात्रों द्वारा विकसित 2.5 किलोग्राम पेलोड उड़ाया। 545 किलो के विक्रम प्रक्षेपण यान में विक्रम 2 और विक्रम 3 श्रृंखला शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment