गुजरात विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा का बड़ा दावा, बोले- फिर बनाएंगे डबल इंजन की सरकार

Last Updated 03 Nov 2022 04:20:03 PM IST

आज चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया है।


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और फिर सरकार बनाएगी।

निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से गुजरात में पुनः डबल इंजन की सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।’’

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं। प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment