कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब, कहा, क्रिया और परिणाम शब्दों से तेज बोलते हैं

Last Updated 03 Nov 2022 04:05:19 PM IST

गुजरात में विधानसभा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए ट्वीट किया।


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने ट्वीट किया कि भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। यह निष्पक्ष चुनाव कराता है। इसमें महात्मा गांधी के 3 बंदरों की तस्वीर भी लगाई गई थी। अब भारत निर्वाचन आयोग ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि क्रिया और सही परिणाम शब्दों से ज्यादा तेज बोलते हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को 2 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस पर कहा कि क्रिया और परिणाम वास्तव में शब्दों से अधिक जोर से बोलते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं आपको यह समझाने की कितनी कोशिश करता हूं, महत्वपूर्ण है कार्य और हमारे सही परिणाम। परिणामों से पता चलता है कि जो आलोचनात्मक हैं, उन्हें आश्चर्यजनक परिणाम मिले हैं।

राजीव कुमार ने आगे कहा कि समय और भौगोलिक हालात को देखते हुए चुनाव कराने का फैसला किया जाता है। फिर भी हमने गुजरात विधानसभा खत्म होने से 110 दिन पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं, परिणाम आने के बाद उन्हें पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था, क्योंकि परिणाम मेरे पक्ष में आया है।

इसके अलावा पीएम के गुजरात दौरे के कारण मतदान की तारीखों में देरी के आरोपों पर राजीव कुमार ने कहा, हाल ही में वहां (मोरबी) एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। साथ ही, कल राज्य में राजकीय शोक भी था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने पर सबसे पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की गई। आयोग ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment