पिकॉल्ट, सुआरेज़, मेसी ने गोल करके इंटर मियामी को जीत दिलाई

Last Updated 04 May 2025 12:24:17 PM IST

स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया और एक गोल करने में मदद की जबकि फाफा पिकॉल्ट ने लगातार दूसरे मैच में गोल किया जिससे इंटर मियामी ने मेजर सॉकर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 4-1 से हराया।


इंटर मियामी ने इस तरह से डलास से 4-3 की हार के बाद वापसी की। पिछले मैच में हार से उसका आठ मैचों की अजेय क्रम टूट गया था। 

मेसी ने शनिवार की रात को खेले गए मैच में 67वें मिनट में गोल किया। इससे पहले पिकॉल्ट ने नौवें मिनट में गोल करके मियामी को 1-0 की बढ़त दिलाई। मार्सेलो वेइगांड्ट ने 30वें मिनट में और लुई सुआरेज़ ने 39वें मिनट में गोल करके मियामी को 3-0 की बढ़त दिला दी थी। 

रेड बुल्स की तरफ से एकमात्र गोल मोहम्मद सोफो ने 43वें मिनट में किया।
 

एपी
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment