नहीं लिए गए अध्यक्ष के नामांकन सेट

Last Updated 27 Sep 2022 11:30:02 AM IST

राजस्थान के घटनाक्रम का असर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि सोमवार को नामांकन का सेट अशोक गहलोत के लिए नहीं लिया गया।


अजय माकन

दक्षिण से आने वाले केरल और कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी तक यह बात पहुंचाई है कि गहलोत भरोसेमंद नहीं रहे, इसलिए उन्हें अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ाया जाए। केरल से ही कांग्रेस के सर्वाधिक सांसद हैं।

इस बीच वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी महासचिव अजय माकन ने अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर बता दिया है कि गहलोत गुट के विधायकों ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर दी थीं। उन्होंने इसके लिए मंत्री शांति धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया है।

सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता खड़गे और माकन से कहा कि वे अविलंब इसकी लिखित रिपोर्ट भी दें।

प्रभारी महासचिव अजय माकन विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक किए जाने को अनुशासनहीनता की बड़ी घटना मान रहे हैं, उन्होंने रविवार की रात ही राहुल गांधी को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया था।

राहुल इसलिए भी नाखुश हैं कि पायलट के मिलने के बाद गहलोत उनसे केरल आकर मिले थे और  आश्वस्त किया था कि सोनिया-राहुल जो कहेंगे वो वही करेंगे।

अजय तिवारी/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment