पाक सीमा से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में 1 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद, तलाशी अभियान जारी
भारत-पाकिस्तान सीमा से एक बार फिर सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
![]() पाक सीमा से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में 1 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद |
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में सीमा पार से लाई गई हेरोइन जब्त कर ली है।
बीएसएफ ने यह जानकारी सोमवार को दी। बीएसएफ से बताया कि रविवार को पाकिस्तान से भारत की तरफ बहने वाली सतलुज नदी में जवानों ने एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल को पाकिस्तान की तरफ से बहकर भारत की तरफ आते देखा।
बोतल को कब्जे में लेकर जांच की गई तो करीब 1 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
घटना के सामने आने के बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पंजाब से लगी भारत-पाकिस्तान की अलग अलग अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर ड्रग्स तस्करी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके लिए बीएसएफ कई स्पेशल ऑपरेशन भी चला रहा है।
| Tweet![]() |