देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,858 नए मामले, 18 लोगों की हुई मौत
Last Updated 19 Sep 2022 10:19:21 AM IST
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,858 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,39,046 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है।
![]() कोविड 19 मामले (फाइल फोटो) |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,355 पर पहुंच गई है। इन 18 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है।
| Tweet![]() |