मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस हुआ जारी, देश छोड़ने पर रोक
दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
![]() मनीष सिसोदिया |
इसके बाद वो देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते है। सिसोदिया समेत कुल 13 आरोपियों के खिलाफ ये सर्कुलर जारी किया गया है। दिल्ली की आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ कर रही सीबीआई ने ये फैसला किया है।
सीबीआई अबतक तीन आरोपियों के बयान दर्ज कर चुकी है। सीबीआई द्वारा सर्कुलर जारी होने की जानकारी अधिकारियों ने मीडिया को दी है। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत 31 जगहों पर छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज सीबीआई ने जब्त किए है। इन दस्तावेजों की गहन जांच एजेंसी कर रही है।
जानिए क्या है लुकआउट नोटिस
सीबीआई को जब ये लगता है कि कोई आरोपी देश छोड़कर भाग सकता है तब लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है। सीबीआई देश के सभी एयरपोर्ट पर जानकारी देती है कि ये व्यक्ति देश छोड़कर नहीं जा सकता है। ऐसी कोशिश करने पर व्यक्ति को एयरपोर्ट से डीटेन किया जाता है। सड़क, पानी और हवाई रास्ते से अगर व्यक्ति बाहर जाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाता है।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के इस कदम के बाद केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा की आपकी रफ्तार से हवाएं भी हैरान है।
| Tweet![]() |