लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का देश को संबोधन, भारत को बताया लोकतंत्र की जननी

Last Updated 15 Aug 2022 08:39:06 AM IST

लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।


PM Modi

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर लालकिले की प्राचीर पर लगातार 9वीं बार तिरंगा झंडा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हर स्वतंत्रता सेनानी को नमन करने का दिन है। महात्मा गांधी, वीर सावरकर, बी.आर. अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है।

उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के हर कोने में आन बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है।

लालकिला पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment