बीस हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा चेन्नई का दूसरा हवाई अड्डा : स्टालिन

Last Updated 02 Aug 2022 07:14:51 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि चेन्नई में दूसरा हवाई अड्डा बनाने के लिए परंदूर में 20,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, नया परंदूर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा और मौजूदा मेन्नाम्बक्कम हवाई अड्डा एक साथ काम करेंगे।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि नए हवाईअड्डे में टर्मिनल, दो रनवे, एप्रन, टैक्सी, कार्गो और कई अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। हवाई अड्डे के लिए अंतिम लागत एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के बाद तय की जाएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को साइट क्लीयरेंस जमा करने के बाद ही भूमि अधिग्रहण और अन्य कदम उठाए जाएंगे। मंत्रालय ने चेन्नई में दूसरे हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment