4 दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख

Last Updated 18 Jul 2022 05:20:22 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह ढाका पहुंचे।


भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ढाका पहुंचे

जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद के निमंत्रण पर ढाका का दौरा कर रहे हैं।

ढाका में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भारतीय सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे की यह पहली विदेश यात्रा है।

जनरल मनोज पांडे की यात्रा से दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच मौजूदा घनिष्ठ और भाईचारे के संबंध और मजबूत होंगे।

भारतीय सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी अर्चना पांडे और तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है।

वह प्रधानमंत्री शेख हसीना, प्रधानमंत्री के सुरक्षा मामलों के सलाहकार, बांग्लादेश सेना प्रमुख, नौसेना, वायु सेना, बांग्लादेश के पीएसओ सशस्त्र बल प्रभाग के सेवा प्रमुखों और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए शिष्टाचार भेंट करने वाले हैं।
 

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment