जम्मू-कश्मीर: ग्रेनेड विस्फोट होने से आर्मी के कैप्टन और जेसीओ की मौत

Last Updated 18 Jul 2022 04:05:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के एक कैप्टन और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई।


जम्मू-कश्मीर: ग्रेनेड विस्फोट होने से आर्मी के कैप्टन और जेसीओ की मौत

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ने सोमवार को कहा, 17 जुलाई 2022 की रात पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दुर्घटनावश ग्रेनेड विस्फोट हुआ। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त भारतीय सेना के जवान एलओसी पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

ग्रेनेड विस्फोट के कारण सैनिक घायल हो गए, जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से कमांड अस्पताल उधमपुर में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान कैप्टन आनंद और जेसीओ भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया।

सेना ने बताया कि कैप्टन आनंद बिहार के भागलपुर के चंपा नगर के रहने वाले थे और जेसीओ भगवान सिंह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के पोखर भिट्टा गांव से थे।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment