सभी दल सदन की गरिमा और शालीनता बनाए रखने में अपना योगदान दें : लोकसभा अध्यक्ष

Last Updated 18 Jul 2022 10:36:50 AM IST

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो)

सोमवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होगी। इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष ने सभी राजनीतिक दलों से सदन की गरिमा और शालीनता को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, "संसद का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। देश की जनता की अपेक्षा है कि उनसे जुड़े विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा हो।"

बिरला ने सांसदों से सदन की गरिमा और शालीनता को ध्यान में रखने की अपील करते हुए आगे कहा, "माननीय सदस्य देशहित के मुद्दों पर सकारात्मकता से विचार और संवाद करें। आशा है कि सभी दल, सदन की गरिमा और शालीनता को समृद्ध करते हुए इसमें अपना योगदान देंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment