गोवा के पूर्व सीएम कामत को सीडब्ल्यूसी से हटाया गया

Last Updated 17 Jul 2022 09:48:38 PM IST

कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि उसने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को कांग्रेस कार्य समिति से हटा दिया है।


गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत

पार्टी ने कहा कि "कांग्रेस अध्यक्ष ने दिगंबर कामत को उनके वर्तमान पद से तत्काल प्रभाव से कांग्रेस कार्यसमिति में आमंत्रित करने के स्थायी पद से हटा दिया है।"

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा में उनके और उनके पूर्व सीएलपी नेता माइकल लोबो के खिलाफ अयोग्यता नोटिस दिया था और स्पीकर रमेश तावड़कर से दोनों को हटाने का अनुरोध किया था।

कांग्रेस ने लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया है। आरोप लगाया कि उन्होंने कामत के साथ मिलकर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की साजिश रची।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment