विदेशी मुद्रा बचाने के लिए नेपाल ने 10 तरह के सामानों के आयात पर लगाए प्रतिबंध

Last Updated 17 Jul 2022 04:55:05 PM IST

विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने के लिए नेपाल सरकार ने अगस्त के अंत तक 10 प्रकार के उत्पादों के आयात पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।


नेपाल ने 10 तरह के सामानों के आयात पर लगाए प्रतिबंध

रविवार को नेपाल राजपत्र में प्रकाशित नोटिस के अनुसार, 300 अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत वाले मोबाइल फोन और 150 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल, शराब, तंबाकू उत्पाद, हीरा, 32 इंच से बड़े कलर टीवी सेट, जीप-कार व वैन, गुड़िया, ताश और स्नैक्स के आयात पर 30 अगस्त तक प्रतिबंध रहेगा।

सरकार के नोटिस में कहा गया है कि प्रतिबंध बाहरी वित्तीय स्थिति और पेमेंट्स बैलेंस की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है, ताकि अर्थव्यवस्था के किसी भी खतरे को रोका जा सके।

एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री केशव आचार्य ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, चूंकि विदेशी मुद्रा भंडार में कोई सुधार नहीं हुआ है, इसलिए सरकार के पास गैर-जरूरी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई और चारा नहीं है।

उन्होंने कहा, राजस्व पर इसके प्रभाव के बावजूद, हम माल के अप्रतिबंधित आयात की अनुमति देकर देश को श्रीलंका की स्थिति में नहीं ले जाना चाहते।

नेपाल राष्ट्र बैंक के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में, नेपाल का विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई 2021 के मध्य में 11.75 बिलियन डॉलर से 19.6 प्रतिशत घटकर 9.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि इसी अवधि के दौरान, नेपाल के लिए विदेशी मुद्रा आय के सबसे बड़े स्रोत में मामूली सुधार हुआ है।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment