पीएम मोदी ने करंट लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Last Updated 27 Apr 2022 02:53:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तंजावुर में एक दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।


पीएम मोदी ने करंट लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, तंजावुर, तमिलनाडु में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

पीएमओ ने आगे कहा, तंजावुर, तमिलनाडु में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार की सुबह अप्पार मंदिर (मठ) की एक रथयात्रा के दौरान हादसा देखने को मिला है। रथ के ओवरहेड पावर केबल से टकरा जाने से 11 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना कालीमेडु गांव में हुई। यहां रथ ऊपर से गुजर रही ओवरहेड पावर केबल को छू गया, उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि अपने गंतव्य तक पहुंचने से ठीक पहले एक सड़क के मोड़ पर रथ लगभग 30 फीट ऊंची बिजली लाइन को छू गया था। सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment