दिल्ली व पंजाब के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट

Last Updated 27 Apr 2022 01:47:08 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ‘ज्ञान आदान-प्रदान समझौते’ पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।


दिल्ली व पंजाब के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट

मान ने बताया कि पंजाब में 117 स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सेवाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और पंजाब इस संबंध में दिल्ली से सीख सकता है, जहां इन क्षेत्रों में बहुत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी खेती के बारे में पंजाब से सीख सकता है।

केजरीवाल ने कहा कि अगर हर राज्य दूसरे राज्यों के अच्छे कामों से सीखना शुरू कर दे, तो भारत का विकास होगा। उन्होंने कहा, यह कहना गलत होगा कि केवल हम अच्छा काम कर रहे हैं।

देशभर में कई स्थानों पर अच्छा काम हो रहा है, लेकिन दलों तथा राज्यों के विभाजन के कारण उनसे कुछ भी नहीं सीखा गया। विपक्ष के आरोपों के बारे में कि पंजाब में आप सरकार पर दिल्ली से शासन किया जा रहा है, केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया ने शिक्षा प्रणाली के बारे में जानने के लिए यूरोप और फिनलैंड का दौरा किया।

अगर कोई कहता है कि दिल्ली सरकार फिनलैंड से चलाई जा रही है तो यह बेवकूफी होगी।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment